आक्सीजन सिलेंडर के लिए जमकर हंगामा, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

  • 3 years ago
शाजापुर। जिला अस्पताल में बुधवार शाम ऑक्सीजन सिलिंडर को लेकर जमकर हंगामा हो गया। दरअसल कोरोना मरीजों की ज्यादा संख्या के चलते जिला अस्पताल में अॉक्सीजन की आपूर्ती चुनाैती बनी हुई है। इसके लिए मारामारी की स्थिति है। बुधवार शाम को भी जिला अस्पताल में कुछ एेसे ही स्थिति बनी यहां मरीज के स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा। पुलिस की निगरानी में ही मेडिकल स्टाफ ने ऑक्सीजन सिलिंडर स्टोर रूम से बाहर निकाले और मरीजों के स्वजनों को दिए। अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों का आरोप था कि ऑक्सीजन खत्म होने के बाद जब वो आक्सीजन सिलिंडर लेने पहुंचे तो बताया गया है कि एसडीएम साहब आएंगे। तब उन्हें सिलिंडर मिलेगा और घंटों के इंतजार के बाद भी जब एसडीएम अस्पताल नहीं पहुंचे तो मरीजों के स्वजन नाराज हो गए। सिलिंडर की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में ऑक्सीजन सिलिंडर मरीजों के स्वजन को दिए गए।

Recommended