हरदोई- वैसे तो पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना पेशेंट को लेकर अव्यवस्थाओं का हाहाकार मचा हुआ है लेकिन हरदोई जिले में मात्र 37 मरीज में ही स्वास्थ्य सेवाएं अभी से ही चरमराई हुई हैं, अस्पताल के अंदर की अव्यवस्थाओं का पोल खोलने वाला वीडियो अस्पताल के अंदर मरीजों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया हुआ है। जिसमें अस्पताल के अंदर गंदगी का ढेर नजर आ रहा है वही हालात इतने बुरे हैं कि गैलरी में एक वृद्ध व्यक्ति भी लेटा हुआ है। अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदारों का आरोप है कि अस्पताल के अंदर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ तमाम बार बुलाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचते हैं। वही ऑक्सीजन को लेकर भी दिक्कत बनी रहती है। कोरोना मरीजों के लिए बनाये गए इस हास्पीटल का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा पूरे मामले में बचाव में अपनी अलग तरह की दलील देने में जुटा हुआ है।
Category
🗞
News