लखीमपुर खीरी:-पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मैलानी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम मक्कागंज से 01 अदद ऑल्टो कार में ले जाई जा रही 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जनपद शाहजहाॅपुर से प्रधान प्रत्यासी सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके चालान मा0 न्यायालय भेजा गया। साथ ही कार को सीज किया गया। गिरफ्तार अभि0 भानू प्रताप सिह पुत्र बादशांह सिहं उम्र 40 वर्ष नि0 ग्राम चढांरी थाना सिथौली जनपद शांहजहापुर दि0 29.04.2021 को जिला शांहजहापुर मे होने वाले चुनाव मे प्रधान पद प्रत्याशी है अल्टो कार नं0 UP80AZ2583 के पीछे शीशे पर अजय प्रताप सिहं यादव वार्ड नं0 40 ददरौल प्रथम से प्रत्याशी , नि0 अध्यक्ष जिला पंचायत का पोस्टर छपा पाया गया।
Category
🗞
News