आगर-मालवा- अनुविभागीय अधिकारी आगर बड़ौद राजेंद्रसिंह रघुवंशी ने हलका पटवारी नंबर 2 मालीखेड़ी तहसील आगर चेतना मंगल को बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय एवं कर्तव्य स्थल से लगातार अनुपस्थित रहने पर व कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण नियम 1966 के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इनका मुख्यालय कार्यपालन विभाग राजस्व आगर रहेगा। मालीखेड़ी का चार्ज अतिरिक्त पटवारी हलके के रूप में महेश मालवीय आवर पटवारी को आदेश पर्यत दिया गया है।
Category
🗞
News