शाजापुर। अकोदिया मंडी में दिनों दिन लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, लेकिन नगर के कई व्यापारी रुपये कमाने के लालच में अपनी व अपनों की जान के साथ खिलवाड़ कर व्यापार कर रहे हैं। जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी कुछ व्यापारी कोविड- 19 से बचाव आदि के नियमों का पालन नहीं करते हैं। जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार चिन्हित दिनों में किराना दुकानें खुलना चाहिए, लेकिन कई व्यापारी आधी शटर खोलकर प्रतिदिन व्यापार करते हुए देखे जा रहे हैं। नगर में लगातार फैलते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारों को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। गुरुवार को पुलिस प्रशासन के जवानों ने नगर में खुली दुकानों को बंद कराया, लेकिन उनके जाते ही फिर से दुकानें खोल कर व्यापार करने लगे।
Category
🗞
News