शाजापुर। क्षेत्र के तापमान में दो चार डिग्री का इजाफा हो सकता है। हालांकि इस दौरान हलके बादल छाए रहेंगे। ऐसे में गर्मी व उमस भी रहेगी। इधर गर्मी के चलते लोगों के कंठ सूखने लगे हैं। इस मौसम में पानी की आवश्यकता भी बढ़ गई है। वहीं रसीले फलों की भी लोग खरीदी कर रहे हैं। क्षेत्र में कुछ दिनों से तापमान का पारा 40 डिग्री के भीतर ही चल रहा है। हालांकि गर्मी तो है लेकिन लॉकडाउन के चलते लोग घरों में होने से उन्हें इसका अहसास कम हो रहा है, जबकि जो लोग घर से बाहर हैं वे कुछ देर भी धूप में रह जाएं तो पसीना पसीना हो रहे हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रहा। आसमान में हलके बादल भी छाए रहे। इसके चलते गर्मी व उमस दोनों ही रहे। मौसम पर्यवेक्षक सत्येंद्र धनोतिया के अनुसार फिलहाल जो सिस्टम है, उसके माने से आने वाले कुछ दिनों में आसमान यूं तो साफ रहेगा, लेकिन कहीं-कहीं हलके बादल छाए रहेंगे।
Category
🗞
News