• 4 years ago
शाजापुर। शहर में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए टोटल लोक डाउन लगा हुआ है। शुक्रवार को लोगों को जरूरी सामान की खरीदारी के लिए छूट मिली थी। छूट का समय खत्म होने के बाद भी लोगों द्वारा दुकानों से सामान का भी करें किया जाता रहा यहां बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही भी रही। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने नाराजगी और चिंता जाहिर की है। लोगों का कहना है कि टोटल लोक डाउन के बावजूद व्यवसायिक गतिविधि और लोगों की आवाजाही संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है। लॉकडाउन के दौरान शहर में कोरोना मरीजो की संख्या कम हुई है। ऐसे में हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है ना कि थोड़े बहुत लालच के लिए इस तरह की लापरवाही की जाए। लोगों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर गंभीरता बरतें और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें।

Category

🗞
News

Recommended