• 3 years ago
अयोध्या जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में कोरोना की जांच तथा टीका लगवाने को उत्साहित दिखे लोग। कोरोना वैक्सीनेशन पकड़ रहा रफ्तार शुरूआत में लोगों के अंदर झिझक थी, लेकिन अब झिझक दूर हो चुकी है लोग स्वयं जांच व वैक्सीनेशन कराने सेंटर तक पहुंच रहे हैं। बीकापुर में टीकाकरण हेतु जागरुक दिख रहे लोग देहात से गेहूं की कटाई छोड़ टीकाकरण कराने संबंधित सेंटर पर पहुंच रहे लोग।स्वास्थ्य विभाग भी शासन की ओर से निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में जुटा। सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चल रहे टीकाकरण अभियान की मॉनीटरिग जिम्मेदर अफसर कर रहे हैं। बृजेश त्रिपाठी इस्माइलपुर, गया प्रसाद भैरवपुर टिकरा, शांति देवी हरिनाथ पुर ,राजकुमार दुबे उसुरू मथुरा प्रसाद तोरोमाफी दराबगंज, रामबचन गुन्नौर, दर्शन देवी बीकापुर, पूनम सिंह मलेथू कनक, ऊषा रानी व मायाराम वर्मा बिलारी सहित 100से अधिक लोगों ने कराया टीकाकरण बृजेश त्रिपाठी व मायाराम वर्मा ने बताए अपने विचार।

Category

🗞
News

Recommended