नलखेड़ा। कृषि उपज मंडी अब 2 मई रविवार तक बंद रहेगी। इस संबंध में निर्णय लिया जा चुका है। दरअसल, पूर्व में कृषि उपज मंडी समिति द्वारा 25 अप्रैल तक मंडी में कोरोना संक्रमण से बचाव के कारण नीलाम कार्य बंद रहने संबंधी सूचना प्रसारित की गई थी। इसके पश्चात मंडी व्यापारी एसोसिएशन नलखेड़ा द्वारा शुक्रवार को कोरोना संक्रमण फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए मंडी नीलामी कार्य 2 मई रविवार तक बंद रखे जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस तरह किसान अपनी कृषि उपज अवकाश उपरांत बाद ही मंडी प्रांगण में विक्रय के लिए लाएं। मंडी प्रबंधन द्वारा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए लोगों से अपील की है कि वह घरों पर ही रहें, आवश्यक शारीरिक दूरी बनाए रखें व मुंह पर मास्क अनिवार्य रूप से करें, कोरोना गाइड लाइन के निर्देशों का पालन करें व सुरक्षित रहें।
Category
🗞
News