हैंडपंप में सिंगल फेज की मोटर लगाकर पेयजल समस्या का निराकरण

  • 3 years ago
शाजापुर। जिले के ग्राम मुरादपुरा लोंदिया की पेयजल समस्या का निराकरण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा हैंडपंप में सिंगल फेज की मोटर लगाकर किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री विजय सिंह चौहान ने बताया कि गर्मी के मौसम में भूमिगत 'जलस्तर नीचे चले जाने के कारण इस ग्राम में हर वर्ष पेयजल समस्या उत्पन्न हो जाती है। विगत दिनों ग्रामीणों ने उनके ग्राम में भ्रमण पर आए कलेक्टर दिनेश जैन को भी इस समस्या से अवगत कराया था। ग्राम की पेयजल समस्यां के निराकरण के लिए कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य कार्यपालन यंत्री को एक नलकूप खनन करने के निर्देश दिए गए थे। विभाग द्वारा ग्राम में नलकूप का खनन किया गया। जल स्तर नीचे होने के कारण इस नलकूप में हैंडपंप नहीं लग सकता था। इसे देखते हुए इस नलकूप में सिंगल फेस की मोटर लगाकर ग्राम की पेयजल व्यवस्था की समस्या दूर कर दी गई है उनकी पेयजल समस्या हल होने से ग्रामीण खुश हैं।

Recommended