बसें चालू होते ही देना होगा अधिक किराया

  • 3 years ago
शाजापुर। पिछले मार्च के लगे लाॅकडाउन से ही शहर के बस आपरेटरों की मांग शासन द्वारा मंजूर करते हुए 25 प्रतिशत किराया बढ़ाने की अनुमति दी। जो गुरुवार से लागू हो चुका है। शहर से अन्य जिलों में चलने वाली 200 बसों में सफर करना अब महंगा हो जाएगा। किराया बढ़ाने की मांग आपरेटर पिछले 1 वर्ष से कर रहे थे। इसे अप्रैल में स्वीकृति दे दी गई। सामान्य बसों के साथ-साथ डीलक्स और चार्टर्ड बसों का किराए में भी वृद्धि हुई है। वहीं रात के सफर को भी महंगा किया गया है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दामों में भी लगातार वृद्धि हुई है। सामान्य बसों का किराया अब सवा रुपए किलोमीटर होगा, जो पहले 1 रुपए किलोमीटर रहता था। शाजापुर से चलने वाली उज्जैन, इंदौर, आगर, ब्यावरा, राजगढ़ सभी के किराये में भी 10 से 20 रुपए तक की वृद्धि आएगी। हालांकि अभी बसें बंद हैं। यह किराया बस संचालन होने पर लागू किया जाएगा। जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्रसिंह सेंगर ने बताया कि रात्रि बस सेवा के लिए 10 प्रतिशत, डीलक्स बस (नाॅन एसी) 25 प्रतिशत, स्लीपर 40 प्रतिशत, डीलक्स बस (एसी) 50 प्रतिशत, सुपर लग्जरी कोच (एसी) 75 प्रतिशत किराया बढ़ाया गया।

Recommended