Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/25/2021
शुजालपुर। नगर में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार विस्फोटक होती जा रही थी, और कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। ऐसे में तीन दिनों में पाजिटिव मरीजों की संख्या का ग्राफ तेजी से नीचे आया है, जो एक ऐसे समय लोगों को सुकून देने वाला समाचार है। शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पांच मरीज पाजिटिव मिले हैं। करीब 26 लोगों के ठीक होने पर घर चापसी हुई। इस सुकून देने वाली खबर के बीच कोरोना से जंग हार जाने के कारण पांच लोगों ने अस्पताल में उपचार कराते हुए अंतिम सांस ली। शनिवार को कोरोना की जंग में नगर जीतता दिखाई देने लगा है। मात्र पांच लोगों के पाजिटिव मिलने पर लोगे कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। वास्तव में लगातार हो रही विस्फोटक स्थिति के कारण लोग महामारी से सहमे हुए लगने लगे थे। कोविड प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार ने जिलेभर में कोविड से निपटने के लिए ऐहतियात के तौर पर उठाए गए कदमों का फायदा नगर में दिखने लगा है। इसी के चलते तीन दिनों में कोरोना की चेन टूटती नजर आ रही है।

Category

🗞
News

Recommended