Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/26/2021
शाजापुर- कोरोना संक्रमण ने पूरे जिले में पैर पसार लिए हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। बाजार बंद है। हालांकि प्रशासन द्वारा आवश्यक 'सामग्रियों को लेकर छूट दी है। वहीं किराना आदि दुकान, दूध दुकानें भी नियमानुसार खुल रही है। वहीं कोरोना काल में घर पर बैठे ही सामान खरीदने की सुविधा को लेकर सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर काफी मददगार साबित हो रहा है। लोग एक क्लिक पर अपने गांव व शहर में ही मंगवा रहे हैं। अमेजन, मंतरा, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कामर्स कंपनियों की तर्ज पर ही भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्यगिकी मंत्रालय अंतर्गत कार्यरत सीएससी ई-गवर्नेस सर्विस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और बिजनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-कॉमर्स की सुविधा दी जा रही है। सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर प्रोजेक्ट जिले की सभी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सीसएसी पर संचालत हो रहे हैं। कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कार्य करते हैं। सीएससी केंद्रों का संचालन देश भर में किया जा रहा है।

Category

🗞
News

Recommended