• 3 years ago
आगर-मालवा। आगर जिले में रविवार को जिले में 43 नए संक्रमित मिले। 24 स्वस्थ हुए। एक की मौत हुई। इन्हें मिलाकर अब तक 'संक्रमितों की कुल संख्या 1963 हो चुकी है। 1531 स्वस्थ हो चुके हैं। 40 की मौत हो चुकी हैं। अब 392 मरीज सक्रिय होकर जिला अस्पताल व कोविड केयर सेंटर उज्जैन, इंदौर के अस्पतालों के साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर उपचाररत हैं। 233 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 127 सैंपल की जांच जिला अस्पताल में की गई। 226 सैंपल जांच के लिए बाहर भेजे हैं। अब 1311 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।

Category

🗞
News

Recommended