Corona Virus May Month में बरपाएगा कहर, जानिए क्या कहते हैं Experts | Boldsky

  • 3 years ago
India's health structure has collapsed due to the second wave of Corona. But the real fear is about May. It is believed that the second wave of Corona will peak in May. Epidemiologist Bhramar Mukherjee at the University of Michigan in the US has warned about the condition of Corona. He says that 8–10 lakh cases can be encountered daily during mid-May. He feared that around May 23, 4,500 people might lose their lives from Corona every day.

कोरोना की दूसरी लहर के चलते भारत का स्वास्थ्य ढांचा चरमरा चुका है. लेकिन असली डर मई को लेकर है. माना जा रहा है कि मई में कोरोना की दूसरी लहर का पीक होगा. अमेरिका में मिशिगन यूनिवर्सिटी में महामारी विशेषज्ञ भ्रामर मुखर्जी ने कोरोना की स्थिति को लेकर आगाह किया है. उनका कहना है कि मध्य मई के दौरान रोजाना 8-10 लाख केस सामने आ सकते हैं. उन्होंने आशंका जताई कि 23 मई के आसपास रोजाना 4,500 लोग कोरोना से जान गंवा सकते हैं.

#Coronavirus #Coronapandemic #Maymonth

Recommended