Black Fungus In Delhi : Satyendra Jain ने बताया कैसे कर सकते हैं बचाव | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The risk of black fungus in the country's capital Delhi is constantly increasing. So far 197 cases of black fungus have been reported. Health Minister Satyendra Jain said that be careful. He also said that black fungus is happening due to 2 reasons, first is the increase in blood sugar level and the second is the decrease in immunity due to steroids.

देश की राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां ब्लैक फंगस के अभी तक 197 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रा सत्येंद्र जैन ने कहा कि सावधान रहे. उन्होंने ये भी कहा कि ब्लैक फंगस 2 कारणों से हो रहा है, पहला ब्लड में शुगर का स्तर बढ़ना और दूसरा स्टेरॉयड की वजह से इम्युनिटी का कम होना.

#BlackFungusDelhi #SatyendraJain #oneindiahindi