Rahul Gandhi बोले- डॉक्टरों को Coronavirus और BJP Govt से बचाने की जरूरत | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
In the second wave of Corona epidemic, great devastation has been seen in India. Doctors have also been no less affected by the corona infection. 624 doctors have lost their lives in the second wave of corona in the country. Former Congress President Rahul Gandhi has targeted BJP over the death of doctors. Rahul Gandhi tweeted and wrote, doctors not only need protection from corona virus but also need to be saved from the brutality of BJP government, doctors have to be saved.

कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर में भारत में बड़ी तबाही देखने को मिली है. कोरोना संक्रमण से डॉक्टर्स (Doctors Death due to Covid) भी कम प्रभावित नहीं हुए हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर में 624 डॉक्टरों की जान गई है। डॉक्टरों की मृत्यु पर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी (BJP Govt) पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा, डॉक्टरों को ना सिर्फ कोरोना वायरस से सुरक्षा की जरूरत है बल्कि भाजपा सरकार की निष्ठुरता से भी बचाने की जरूरत है, डॉक्टरों को बचाना है।

#RahulGandhi #DoctorsDeathDueToCovid #BJP

Recommended