Long Covid का Fat लोगों पर ज्यादा Effect, Research में जानें क्या है वजह | Boldsky

  • 3 years ago
People with moderate or severe obesity have a higher risk of long-term consequences of the disease after defeating COVID-19 than patients who are not obese. This disclosure has come from the research done in America. The research was recently published online in the journal Diabetes, Obesity and Metabolism. In the past, obesity has been identified in several research as a risk factor for severe manifestations of Covid-19 and which may require hospitalization, intensive care and ventilator support in the early stages of the disease. Obesity is associated with an increased risk of cardiovascular disease, blood clots, and lung conditions. Other than that, obesity is known to weaken the immune system and cause a chronic inflammatory condition.

ऊंचाई और वजन के आधार पर आपका बीएमआई इंडेक्स 18.5-24.9 है, तो समझ लें आपका वजन सामान्य है, 25-29.9 है तो अधिक वजन, 30-34.9 है तो हल्का मोटापा, 35-39.9 है तो मध्यम मोटापा और अगर 40 या उससे ज्यादा तो समझिए आप गंभीर मोटापा के शिकार हैं. एक रिसर्च से पता चला है कि कोविड-19 को मात देनेवालों में बीमारी के तीव्र चर के बाद अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम मोटापा के रोगियों में 30 फीसद अधिक था. मध्यम या गंभीर मोटापा से पीड़ित लोगों में कोविड-19 को हराने के बाद बीमारी के दीर्घकालिक परिणामों का ज्यादा जोखिम होता है, उन मरीजों की तुलना में जो मोटे नहीं हैं. ये खुलासा अमेरिका में की गई रिसर्च से हुआ है. रिसर्च को हाल ही में डायबिटीज, ओबेसिटी और मेटाबोलिज्म की पत्रिका में ऑनलाइन प्रकाशित किया गया था.

#LongCovidFatPeople

Recommended