Dutch Kit से Black Fungus Test होगा बेहद आसान, Scientist का दावा | Boldsky

  • 3 years ago
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ पिछले दिनों ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस), व्हाइट और येलो फंगस के मामले भी सामने आए हैं। विशेषज्ञ इन तीनों को काफी संक्रामक और गंभीर मानते हैं। इतना ही नहीं ब्लैक फंगस को कई राज्यों ने महामारी तक घोषित कर दिया है। ब्लैक फंगस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच लोगों में आसानी से इसकी पहचान कर पाना अब तक चिंता बना हुआ था। हालांकि अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसे किट के बारे में बताया है जिससे 24-48 घंटे के भीतर ही संक्रमण का पता लगाया जा सकेगा। यह किट इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक रोगियों में म्यूकोरमाइकोसिस संक्रमण का जितना जल्दी पता चल जाए उनका इलाज उतना ही आसान हो जाता है और जान बचाने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है।

#BlackFungus #DutchKitforBlackFungus