Skin पर Natiral Glow के लिए Monsoon में रखें इन 5 बातों का ध्यान | Boldsky

  • 3 years ago
Just as we need to eat and drink to be full of energy, similarly we also need a good and healthy diet to keep our skin healthy. Your skin will become like the diet you take. So if you want your hair and skin to be very good, then you have to pay special attention to your diet. Monsoon season is a time of fun. But it is seen that during the rainy season, there are more problems like stickiness, dullness, loss of shine on the face. The main reason for this is the food that changes in most Indian homes during the rainy season. If you really want to enhance the natural glow on your face and keep the skin young and healthy, then it is very important for you to keep these 5 things in mind in your monsoon diet.

जिस प्रकार हमें एनर्जी से भरपूर रहने के लिए खाने पीने की आवश्यकता होती है उसी प्रकार हमारी स्किन को स्वस्थ रखने के लिए भी अच्छी और हेल्दी डाइट की जरूरत पड़ती है। आप जैसी डाइट (Diet) लेंगे वैसी ही आपकी स्किन बनेगी। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल और स्किन बहुत अच्छे रहें तो आपको अपनी डाइट (Diet) पर खास ध्यान देना होगा। मानसून का मौसम होता है मौज मस्ती का। लेकिन देखा जाता है कि बारिश के मौसम में चेहरे पर चिपचिपापन, डलनेस, चमक खोने जैसी समस्याएं ज्यादा होती हैं। इसका मुख्य कारण होता है बारिश के मौसम में ज्यादातर भारतीय घरों में बदल जाने वाला खानपान। अगर आप वाकई अपने चेहरे पर नैचुरल ग्लो बढ़ाना चाहती हैं और स्किन को यंग और हेल्दी रखना चाहती हैं, तो आपको अपने मॉनसून के खानपान में इन 5 बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

#Monsoon #Skincare