शादी से क्यों टूटा चीनी युवाओं का मन और चीन के समाज में कैसी होती है महिलाओं की स्थिति?

  • 3 years ago
बीजिंग, जून 20: कहते हैं किसी शासन का अत्यधिक सख्त होना या तो समाज को बगावत करने पर मजबूर कर देता है या फिर समाज को उदासीन कर देता है। चीन तरक्की के रास्ते पर काफी तेजी से जरूर आगे बढ़ा है, लेकिन इसका खामियाजा चीनी समाज को भुगतना पड़ रहा है। चीन के युवाओं का पारिवारिक व्यवस्था से मोहभंग हो रहा है और विवाह जैसी पारिवारिक व्यवस्था से मन टूट रहा है। चीन ने चाबूक के बल पर समाज में जनसंख्या को नियंत्रित किया और अब उसी चाबूक से जनसंख्या को बढ़ाना भी चाह रहा है, लेकिन अब चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी ऐसा नहीं कर पा रही है। पिछले पांस साल से चीन में काफी तेजी से जनसंख्या बढ़ाने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन चीनी सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन का बर्थरेट और गिरा है। एक अरब 42 करोड़ की आबादी वाल देश चीन में हर साल एक करोड़ से कम बच्चों का पैदा होना बहुत बड़ी चिंता की बात है।

Recommended