• 3 years ago
The International Olympic Day is a day dedicated to sports and fitness. Every year on June 23, the day is commemorated as a call to action for people all around the world. Learn more about the International Olympic Day 2020 in this article. The International Olympic Committee was formed on this day in 1894, and it is commemorated on International Olympic Day. Its goal is to inspire people all around the world to be their best selves.

ठीक एक महीने बाद यानी 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक शुरू होने जा रहा है. दुनिया के हर फैन को इस खेलों के महाकुम्भ का बेसब्री से इन्तजार है. एक साल टल जाने के बाद फिर से ओलम्पिक शुरू होने जा रहा है. लेकिन, उससे ठीक एक महीने पहले यानी कि 23 जून को ओलम्पिक डे मनाया जाएगा. हर साल इसी दिन, इसी तारिख को ओलम्पिक डे मनाया जाता है. आपको याद दिलाना था तो 23 जुलाई यानी कि ओलंपिक शुरू होने की तारीख बता दी. खैर, अब सवाल है कि ओलंपिक डे आखिर क्यों मनाया जाता है? आज हम आपको इस वीडियो में बताने जा रहे हैं. दरअसल, इसी दिन 1894 में पहली बार इंटरनेशनल ओलम्पिक कमिटी का गठन हुआ था.

#OlympicDay #TokyoOlympic #23rdJune

Category

🥇
Sports

Recommended