Diabetes Type 2 होने की बड़ी वजह हो सकती है ये चीज, जानें लक्षण और बचाव | Boldsky

  • 3 years ago
Diabetes is a common, but serious problem, which is affecting millions of people across the country. Its most common form is called type-2 diabetes. It usually occurs in elderly people, but type 2 diabetes can be a problem in younger people and sometimes even children. This is a problem due to which the level of sugar in the blood increases very much. Its symptoms depend on the amount of sugar in the blood.

डायबिटीज एक आम, लेकिन गंभीर समस्या है, जिससे पूरे देश में लाखों लोग जूझ रहे हैं। इसके सबसे आम रूप को टाइप-2 डायबिटीज कहा जाता है। यह आमतौर पर बुजुर्ग लोगों में ही होता है, लेकिन कम उम्र के लोगों और यहां तक कि कभी-कभी बच्चों में भी टाइप-2 डायबिटीज की समस्या हो सकती है। यह एक ऐसी समस्या है, जिसके कारण खून में शुगर का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाता है। इसमें होने वाले लक्षण खून में शुगर की मात्रा पर निर्भर करते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि टाइप-2 डायबिटीज को ठीक करना संभव नहीं है, लेकिन इसको नियंत्रित करके जरूर रखा जा सकता है।

#Diabetes #Type2

Recommended