ये 1 चीज कम कर सकती है Corona Vaccine का असर | Boldsky

  • 3 years ago
The role of vaccines is considered to be very important in protecting against corona infection. According to health experts, the vaccine is helpful in protecting against serious infection of corona. However, after getting the vaccine, people may have fever, extremities and body aches and fatigue as side-effects. Some people already take painkillers because of this fear. In this regard, health experts say that painkillers should not be consumed before or after getting the vaccine. These drugs can reduce the effectiveness of the vaccine in several ways.

कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने में वैक्सीन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक वैक्सीन, कोरोना के गंभीर संक्रमण से सुरक्षित रखने में सहायक है। हालांकि वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों में इसके साइड-इफेक्ट्स के रूप में बुखार, हाथों-शरीर में दर्द और थकान की समस्या हो सकती है। इस डर के कारण कुछ लोग पहले ही पेनकिलर दवाइयां ले लेते हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन लगवाने से पहले या बाद में दर्द निवारक दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए। यह दवाएं कई तरह से वैक्सीन की प्रभाविकता घटा सकती हैं।

#Painkillers #Vaccination

Recommended