• 4 years ago
13 जुलाई को मंगल और शुक्र की युति होगी। यानी ये ग्रह एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। मंगल लाल रंग में नजर आएगा तो शुक्र पश्चिम के आकाश में अपनी परिचित चमकदार आभा में दिखेगा। इन दोनों के बीच की दूरी बेहद कम होने पर ये एक-दूसरे को स्पर्श करते प्रतीत होंगे। तब इन दोनों के बीच की दूरी मात्र आधा डिग्री रह जाएगी। इनसे कुछ ही दूर 4 डिग्री के अंतराल में चंद्रमा भी मौजूद होगा।

Category

🗞
News

Recommended