Kidney और Heart को हो सकता है इस बीमारी से खतरा ! हो जाएं Alert । Boldsky

  • 3 years ago
Many diseases of the body can be estimated by checking the level of blood-pressure. Health experts consider the condition of uncontrolled blood pressure to be extremely dangerous. According to doctors, problems with blood pressure are associated with many types of long-term diseases. The World Health Organization (WHO) estimates that more than 1.3 billion people worldwide suffer from high blood pressure. Not only this, this situation is being seen the most in low and middle income countries. According to doctors, a blood pressure level of 140/90 is considered hypertension.

शरीर की कई सारी बीमारियों का अंदाजा ब्लड-प्रेशर के स्तर की जांच करके लगाया जा सकता है। अनियंत्रित ब्लड प्रेशर की स्थिति को स्वास्थ्य विशेषज्ञ बेहद खतरनाक मानते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक ब्लड-प्रेशर की समस्याओं को कई प्रकार की दीर्घकालिक बीमारियों से जोड़कर देखा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का अनुमान है कि दुनिया भर में 1.3 अरब से अधिक लोग हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं। इतनी ही नहीं निम्न और मध्यम आय वाले देशों में यह स्थिति सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। डॉक्टरों के मुताबिक ब्लड प्रेशर का स्तर 140/90 होने को हाइपरटेंशन माना जाता है।

#Hypertension #Bp