इन लोगों को है Norovirus से खतरा, हो जाएं सावधान | Boldsky

  • 3 years ago
कोरोना की महामारी की तीसरी लहर की तैयारियों में लगे देशों ने सोचा भी नहीं होगा, कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से पहले दुनिया में एक और बड़ी समस्या पैर पसारने लगेगी। कोरोना के बाद अब एक नया वायरस तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में लेता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वायरस को नोरोवायरस कहा जा रहा है। अब तक इस वायरस के 154 से ज्यादा मामले केवल इंग्लैंड में ही देखने को मिले हैं। मालूम हो कि कोरोना भी महज बहुत थोड़े लोगों से फैलना शुरू हुआ था और अब तक कोरोना की वजह से दुनियाभर में लाखों लोगों की जान जा चुकी है.

Countries engaged in the preparations for the third wave of the corona epidemic would not have imagined that before the third wave of corona virus, another big problem would start spreading in the world. After Corona, now a new virus is increasingly seen taking people under its grip. This virus is being called norovirus. So far, more than 154 cases of this virus have been seen only in England. It is to be known that corona also started spreading from only a very few people and till now lakhs of people have lost their lives due to corona.

#Norovirus #Coronavirus

Recommended