• 4 years ago
Everyone knows that Belpatra has great importance in the worship of Lord Shiva. In Ayurveda, bael leaves are used to make many medicines. You will be surprised to know that you can pluck bel leaves from the tree and keep them for 6 months. They remain as they are and the medicinal properties present inside it do not diminish. Apart from this, in the Skanda Purana also, Goddess Parvati has been asked to reside in the Bel tree in all her forms, due to which its purity increases.

सभी जानते है कि भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र का बहुत महत्‍व रखता है। आयुर्वेद में बेल के पत्ते का उपयोग कई दवाइयों को बनाने में किया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी क‍ि बेलपत्रों को आप पेड़ से तोड़कर 6 म‍हीनें तक रख सकते है। ये ज्‍यों के त्‍यों बने रहते हैं और इसके अंदर मौजूद औषधीय गुण कम नहीं होते हैं। इसके अलावा स्‍कंद पुराण में भी देवी पार्वती को अपने सभी रुपों में बेलवृक्ष में निवास करने के ल‍िए कहा गया है, जिसके वजह से इसकी पवित्रता बढ़ जाती है।

#Belpatra #Benefitsofbelpatra #Sawan

Recommended