• 4 years ago
बैंकॉक, जुलाई 27: ये सुनने में और देखने में आश्चर्यजनक लग सकता है और आपको हैरानी हो सकती है कि बंदरों के भी गुट होते हैं और बंदरों के बीच भी गैंगवार होता है। लेकिन, थाईलैंड के सैकडों लोग उस वक्त हैरान रह गये, जब बीच रास्ते पर पहुंचे सैकड़ों बंदरों में लड़ाई शुरू हो गई। बंदर दो गुट में बंटे हुए थे और बकायदा उसी तरह लड़ रहे थे, जिस तरह इंसानों का दो खेमा लड़ पड़ता है। बंदरों की लड़ाई चलती रही और ट्रैफिक काफी देर तक रूकी रही। ताज्जुब की बात तो ये भी कि इस लड़ाई को देखने के लिए भी कई बंदर पहुंचे हुए थे, जो साइड में खड़े तमाशबीन बने हुए थे।

Category

🗞
News

Recommended