Corona के Delta Variant से बचने के लिए बस करें ये काम, जानें क्या कहते हैं Experts | Boldsky

  • 3 years ago
Looking at the cases of corona around the world, it does not seem that this epidemic will end so soon. The new variants of Corona have created a lot of concerns. Regarding the global scenario of Corona, Dr. (Lieutenant General) of Ganga Ram Hospital, Delhi, Ved Chaturvedi says that there are fewer cases of corona in many parts of the country, while new cases have started coming in many places. We must say that Corona is still going on. About 80 to 82 thousand cases have come in America, around 25 thousand cases have come in UK, about four thousand cases have come in Pakistan. There are many countries where the requirement of masks has been abolished, now cases have started coming there again, that is, even if you have got the vaccine, then definitely apply the mask. In India also the situation is not very good.

दुनियाभर में कोरोना के मामलों को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि यह महामारी इतनी जल्दी खत्म हो पाएगी। कोरोना के नए-नए वैरिएंट्स ने काफी चिंताएं पैदा कर दी हैं। कोरोना के वैश्विक परिदृश्य के बारे में दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल के डॉ. (लेफ्टिनेंट जनरल) वेद चतुर्वेदी कहते हैं कि देश के कई हिस्सों में कोरोना के केस कम हैं, तो कई जगह नए केस आने लगे हैं। हमें ये कहना चाहिए कि कोरोना अभी जारी है। अमेरिका में करीब 80 से 82 हजार केस, यूके में 25 हजार के आसपास केस आए हैं, पाकिस्तान में चार हजार के करीब केस आए हैं। कई देश ऐसे हैं, जहां मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गई, अब वहां दोबारा केस आने लगे हैं यानी अगर वैक्सीन लगवा भी ली है, तो भी मास्क जरूर लगाएं। भारत में भी स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है।

#Coronavirus #Deltavariant