Uttarakhand को मिली कई बड़ी सौगात, कुमाऊं मंडल में बनेगा AIIMS

  • 3 years ago
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से कुमाऊं मंडल में एम्स की स्थापना का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में एम्स स्थापित होने के बावजूद कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुमाऊं मण्डल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश में एम्स की स्थापना के बाद भी कुमाऊं मंडल के दूर दराज के क्षेत्रों में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं का अभाव बना हुआ है।
#UttarakhandNews #Pushkarsinghdhami #Nitingadkari 

Recommended