• 3 years ago
बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) इन दिनों अपने गाने ‘बचपन का प्यार’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. इस गाने में बीते दिनों वायरल हुए सहदेव दिर्दो भी नज़र आ रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसी के साथ बादशाह का एक और गाना ‘बावला’ भी इन दिनों ट्रेंड में है. बावला सॉन्ग पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं मगर इस बार किसी और वजह से यह गाना ख़बरों में हैं | दरअसल बादशाह का यह गाना गाती हुई एक महिला में लोगों को सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की छवि दिखाई दे रही है. लोग इस महिला को अक्षय की हमशक्ल बता रहे हैं. कई यूजर ने इस महिला को ‘लेडी अक्षय कुमार’ भी कहा है

#AkshayKumar #AkshayKumarDuplicate

Category

😹
Fun

Recommended