Coronavirus India Update: स्कूल खोले जाने पर DR. Naresh Trehan ने जताई नाराजगी | वनंडिया हिंदी

  • 3 years ago
In view of the decreasing infection of Corona in the country, many states have reopened schools. Many states are preparing for this. But in this regard, Medanta President Dr Naresh Trehan has warned that why are we in such a hurry to open schools, why there is competition. Children's health is first. Children have not been vaccinated yet and opening schools without vaccination is not free from danger. He said that if children start falling ill then it will be difficult to handle them. That's why I appeal to the people to be patient until the vaccine arrives.

देश में Corona के घटते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने फिर से स्कूलों को खोल दिया है. कई राज्य इसकी तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इस बारे में Medanta President Dr Naresh Trehan ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हम क्यों स्कूलों को खोलने के लिए इतनी हड़बड़ी में हैं, क्यों होड़ मची है. बच्चों का स्वास्थ्य पहले जरूरी है. अभी तक बच्चों का टीका नहीं आया है और टीकाकरण के बिना स्कूलों को खोलना खतरे से खाली नहीं है.उन्होंने कहा कि बच्चे अगर बीमार पड़ने लगे तो उन्हें संभालना मुश्किल होगा। इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि वैक्सीन जब तक न आ जाए तब तक धैर्य बनाए रखें।

#Coronavirus #NareshTrehan

Recommended