पैरों में झुनझुनी Kidney Damage का Symptom, Doctors Alert | Boldsky

  • 3 years ago
Tingling in the hands and feet is not a big deal, often when we sit in the same position for a long time, then tingling is felt in the hands and feet. People who have this problem more, they think that it is a message of some disease, it may happen. After sitting in the same position for some time, we feel that our hands, feet have become numb and feel difficulty in moving them. If this problem is happening with you again and again, then it is not good for health at all, in this case contact the doctor as soon as possible . Even the smallest problems in the body arise for one reason or the other, similarly there are many reasons behind tingling in the body. Sometimes tingling in the body, hands, feet is due to internal injury, and sometimes some diseases are also the reason for this. So let's know what is the reason for tingling in hands and feet.

हाथ पैरों में झुनझुनी होना कोई बड़ी बात नहीं है, अक्सर जब हम एक ही अवस्था में ज्यादा देर तक बैठे रह जाते हैं तब हाथ पैरों में झनझनाहट महसूस होती है। जिन लोगों को यह समस्या ज्यादा होती है उन्हें लगता है कि यह किसी बीमारी का संदेश है ऐसा हो भी सकता है। कुछ देर एक ही अवस्था में बैठे रहने के बाद हम यह महसूस करते हैं कि हमारे हाथ, पैर सुन्न हो गए हैं और इन्हें हिलाने-डुलाने में तकलीफ महसूस हो रही है। अगर आपके साथ यह समस्या बार-बार हो रही है तो यह स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है इस स्थिति में जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। शरीर में होने वाली छोटी से छोटी समस्या किसी ना किसी कारण ही पैदा होती है, वैसे ही शरीर में झुनझुनी होने के पीछे कई कारण हैं। कई बार शरीर, हाथ, पैरों में झुनझुनी अंदरूनी चोट के कारण होती है तो कई बार कुछ बीमारियां भी इसका कारण होती हैं। तो चलिए जानते हैं हाथ पैरों में झनझनाहट के कारण क्या है।

#PairoMeJhunjhuniKidneyDamage