NEET Exam scame: CBI का बड़ा खुलासा, 50 लाख लेकर परीक्षा देते थे प्रॉक्सी कैंडिडेट | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The National Eligibility and Entrance Test (NEET) was introduced to prevent rigging in the admission of medical courses in India, but now a big scam has come to the fore in this examination. In which an attempt was made to use proxy to pass the exam and Rs 50 lakh was paid per candidate. This disclosure has been made by the Central Investigation Agency, CBI.

भारत में मेडिकल पाठ्यक्रमों के प्रवेश में धांधली को रोकने के लिए राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा यानी NEET की शुरुआत की गई थी, लेकिन अब इस परीक्षा में बड़े घोटाले (NEET Exam Scam) की बात सामने आई है। जिसमें परीक्षा पास करने के लिए प्रॉक्सी का उपयोग करने का प्रयास किया गया था और प्रति उम्मीदवार 50 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. ये खुलासा केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने किया है.

#NEETExam2021 #CBI #NEETScam

Recommended