Pitru Paksha 2021: पितृ पक्ष 2021 खरीददारी किस मुहूर्त में करें | Boldsky

  • 3 years ago
Pitru Paksha 2021: The Krishna Paksha of the Ashwin month of the Hindi calendar is completely dedicated to the ancestors. That is why this Paksha is known as Pitru Paksha or Pitru Paksha. In this month, there is a law to perform Shradh for the dead ancestors or ancestors. Doing any auspicious work or buying gold etc. is considered prohibited during this period. This year Pitru Paksha will start from 21st September and will end on 06th October on the day of Sarvapitri Amavasya. But according to astrologers, there are some special dates and Muhurta in Pitru Paksha in which shopping is not considered inauspicious. Let us know about those dates and Muhurta.

Pitru Paksha 2021: हिंदी पंचांग के अश्विन मास का कृष्ण पक्ष पूरी तरह से पितरों के लिए समर्पित होता है। इसलिए ही इस पक्ष को पितर पक्ष या पितृ पक्ष के नाम से जाना जाता है। इस माह में मृत पूर्वजों या पितरों के निमित्त श्राद्ध करने का विधान है। इस काल में कोई भी शुभ कार्य करना या सोना आदि खरीदना निषेध माना जाता है। इस साल पितृ पक्ष 21 सितंबर से शुरू होकर 06 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या के दिन समाप्त होगा। लेकिन ज्योतिषाचार्यों के अनुसार पितृ पक्ष में भी कुछ विशेष तिथियां और मुहूर्त हो हैं जिनमें खरीदारी करना अशुभ नहीं माना जाता है। आइए जानते हैं उन तिथियों और मुहूर्त के बारे में।

#PitruPaksha2021

Recommended