महिलाओं की Body में अचानक क्यों उगते है अनचाहे बाल, Hirsutism की वजह चौंका देगी | Boldsky

  • 3 years ago
Some women start getting too much hair on their face or body. The condition of these unwanted hair is called Hirsutism. Women have light colored hair on their face and body, but in hirsutism, these hairs are thick and dark in color. These unwanted hairs can come anywhere on the face, arms, back or chest. Hirsutism in women is usually linked to male hormones. Hirsutism is not harmful. Causes of Hirsutism - When the levels of androgen hormones together with testosterone increase more than the normal level, unwanted hair starts coming in the body of women. Because of this, hair starts growing in women like men. There are many reasons for this, but the most common cause is Polycystic Ovarian Syndrome (PCOS). It also affects hormone production and periods and fertility. Apart from this, due to adrenal gland disorders, unwanted hair starts growing rapidly in the body of women.

कुछ महिलाओं के चेहरे या शरीर पर बहुत ज्यादा बाल आने लगते हैं. इन अनचाहे बालों (Unwanted Hair in Women) की स्थिति को हर्सुटिज्म (Hirsutism) कहा जाता है. महिलाओं के चेहर और शरीर पर हल्के रंग के बाल होते हैं लेकिन हर्सुटिज्म में ये बाल मोटे और काले रंग के होते हैं. ये अनचाहे बाल चेहरे, हाथ, पीठ या छाती कहीं भी आ सकते हैं. महिलाओं में होने वाला हर्सुटिज्म आमतौर पर पुरुष हार्मोन से जुड़ा होता है. हर्सुटिज्म हानिकारक नहीं होता है. टेस्टोस्टेरोन के साथ एण्ड्रोजन हार्मोन के सामान्य स्तर से ज्यादा बढ़ जाने पर महिलाओं के शरीर में अनचाहे बाल आने लगते हैं. इसकी वजह से महिलाओं में पुरुषों की तरह बाल उगने लगते हैं. इसके कई कारण हैं, लेकिन सबसे आम वजह पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS) है. इसका असर हार्मोन प्रोडक्शन और पीरियड्स और फर्टिलिटी पर भी पड़ता है. इसके अलावा एड्रेनल ग्लैंड डिसऑर्डर (Adrenal gland disorders) की वजह से भी महिलाओं के शरीर में तेजी से अनचाहे बाल बढ़ने लगते हैं.

#HirsutismReason