Body में Mole हो सकता है Cancer Symptom, हो जाएं सावधान | Boldsky

  • 3 years ago
पैर, गर्दन, पीठ, चेहरे, हाथ में कहीं भी छोटे-छोटे गुलाबी, काले या भूरे उभरे हुए निशान को मोल, तिल या मस्सा कहा जाता है। जब त्वचा की कोशिकाएं पूरी स्किन में फैलने की जगह एक स्थान पर इकट्ठी हो जाती हैं तो वे मस्सा का रूप ले लेती हैं। ये तिल पिगमेंट मेलानोसाइट्स से बने होते हैं, जो शरीर में तिल के अलग-अलग रंगों के लिए जिम्मेदार होता है। वहीं शरीर में तिल (Moles on body) अगर ज्यादा हैं तो ऐसे इंसान में मेलानोमा स्किन कैंसर होने का खतरा ज्‍यादा रहता है।

#MolesonBody #MoleCancer

Recommended