Arctic में हजारों सालों से सोए घातक Bacteria viruses जागने वाले हैं ? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Giving a sensational report, scientists have said that due to melting of ice in the Arctic, deadly viruses and bacteria can enter the human population. It can prove to be very dangerous for humans. Scientists have said on the basis of research that, due to climate change, bacteria and viruses that have been buried for thousands of years in the Arctic ice are expected to flow between humans.

वैज्ञानिकों ने सनसनीखेज रिपोर्ट देते हुए कहा है कि, Arctic में बर्फ पिघलने की वजह से जानलेवा वायरस और Bacteria इंसानों की आबादी में आ सकते हैं. यह इंसानों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. वैज्ञानिकों ने रिसर्च के आधार पर कहा है कि, जलवायु परिवर्तन की वजह से आर्कटिक के बर्फ में हजारों साल से दबे और छिपे हुए बैक्टीरिया और वायरस के बहकर इंसानों के बीच आने की आशंका है. ये बैक्टीरिया और वायपस इंसानी शरीर के प्रतिरोधक क्षमता से काफी ताकतवर हो सकते हैं, जिसका जानलेवा प्रभाव इंसानों पर पड़ने की आशंका है.

#Climatechange #Arcticmelting #globalwarming

Recommended