• 4 years ago
 Bhai Dooj 2021: इस साल भाई दूज का त्योहार 6 नवंबर 2021 यानी कि आज के दिन पड़ रहा है. भाई दूज (Bhai Dooj 2021) के इस त्योहार को यम द्वितीया के रूप में भी मानते हैं. इस दिन यम देवता की भी पूजा होती है. अगर आप किसी वजह से अपने भाई के पास नहीं हैं तो इस भाई दूज कुछ स्पेशल मैसेजेस के जरिए उन्हें भाई दूज की बधाई दे सकते हैं.
#Bhaidooj2021 #BhaidoojMessages #BhaidoojGifts #BhaidoojCelebration #BhaidoojWishes

Recommended