India vs New Zealand 1st Test: Iyer-Jadeja made febulas record against Kiwi’s | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
On the first day of the first test match between India vs New Zealand, the Indian team scored 258 runs for the loss of 4 wickets till the end of the game. Test debut Shreyas Iyer and experienced all-rounder Ravindra Jadeja have been instrumental in taking India to this score. Together they put on 113 runs for the fifth wicket for India and returned to the dressing room unbeaten till the end of the day's play. Now thanks to this partnership, Shreyas Iyer and Ravindra Jadeja have made a record which has been done only 3 times in the 21st century.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने खेल ख़तम होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 258 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत को इस स्कोर तक ले जाने टेस्ट में डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर और अनुभवी ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा का बहुमूल्य योगदान रहा है। दोनों ने मिल कर भारत के लिए पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की और दिन खेल ख़तम होने तक नाबाद ड्रेसिंग रूम लौटे। अब इसी साझेदारी के बदौलत श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो 21वी सदी में सिर्फ 3 बार ही हो पाया है।

Recommended