• 4 years ago
साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभू (Samantha Ruth Prabhu) और उनके पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का हाल ही में तलाक हुआ है. हालांकि, दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला आपसी सहमति से किया था. लेकिन दोनों को एक-दूसरे से अलग होने के बाद खुद के संभालने में समय लग रहा है. इस बीच दोनों ने खुद को अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त कर लिया है. जहां एक तरफ नागा चैतन्य 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में व्यस्त हैं. वहीं, सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा : द राइज़' (Pushpa: The Rise) में बिज़ी हैं. हाल ही में खबर आ रही थी कि सामंथा इस फिल्म में आइटम नंबर करने जा रही हैं. ये उनके अब तक के करियर की पहला स्पेशल नंबर है. लेकिन अब एक्ट्रेस के इसी गाने ने उनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. खबर आ रही है कि एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला एक गाने में ऐसा क्या है कि परफॉर्म करने वाली एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज हो गया. ये आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
#Pushpa #PushpaTheRise #SamanthaRuthPrabhu #NagaChaitanya #AlluArjun #RashmikaMandanna #OoAnthiyaOoOoAnthiya #SamanthaItemNo

Category

People

Recommended