Uterus TB का कारण क्या है, Body में Changes को ना करें नजरअंदाज | Boldsky

  • 3 years ago
TB disease that occurs in the reproductive system of women, which is also called pelvic tuberculosis, is considered a serious disease. According to Dr Vijay Lakshmi , Gynecologist and Obstetrician of Star Hospital, most of the women this problem is due to infection. Due to this disease, there is also the problem of infertility in women . In women, this infection spreads through the fallopian tubes attached to the ovaries, the mouth of the-uterus, and the vagina-etc. In most women, TB infection of the uterus-occurs while giving birth. The main causes of uterine TB disease are as follows.

औरतों के रीप्रोडक्टिव सिस्टम में होने वाली टीबी की बीमारी जिसे पेल्विक ट्यूबरक्लोसिस (Pelvic Tuberculosis) भी कहा जाता है एक गंभीर बीमारी मानी जाती है। स्टार हॉस्पिटल की स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ विजय लक्ष्मी के मुताबिक ज्यादातर महिलाओं में यह समस्या इन्फेक्शन के कारण होती है। इस बीमारी के वजह से महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या भी होती है। महिलाओं में ओवरी से जुड़े फैलोपियन ट्यूब, बच्चेदानी के मुहं और वजाइना आदि से यह संक्रमण फैलता है। ज्यादातर महिलाओं में बच्चेदानी की टीबी का इन्फेक्शन बच्चा पैदा करते समय होता है। बच्चेदानी की टीबी की बीमारी के प्रमुख कारण इस प्रकार से हैं।

#UterusTBReason

Recommended