• 3 years ago
Makar Sankranti 2022: The festival of Makar Sankranti will be celebrated on Friday, January 14. On this day Surya Dev enters Capricorn from Sagittarius. Hence it is known as Makar Sankranti. This day is also known as Uttarayan. On this day the Sun God turns Uttarayan. It is said that on the day of Makar Sankranti 2022, one attains virtue by bathing in holy rivers and worshiping the Sun God. Let us know what is good to do on this day and which actions should be avoided.

Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) का पर्व 14 जनवरी, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य देव (Surya Dev) धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसलिए इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. इस दिन को उत्तरायण (Uttarayan) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सूर्य देव उत्तरायण होते हैं. कहते हैं कि मकर संक्रांति ( Makar Sankranti 2022) के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और सूर्य देव की अराधना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इस दिन क्या करना अच्छा होता है और किन कार्यों से परहेज करना चाहिए.

#MakarSankranti2022

Category

😹
Fun

Recommended