Body में होता है Pain तो जान लें इस गंभीर बीमारी का है संकेत | Boldsky

  • 2 years ago
आमतौर पर शरीर में होने वाले दर्द को हम सभी सामान्य मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, कुछ दर्दनिवारक गोलियों से आमतौर पर इसमें राहत भी मिल जाती है। पर आपकी यह आदत गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती है। जी हां, शरीर के कुछ हिस्सों में लगातार रहने वाला दर्द, गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की ओर संकेत हो सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शरीर में होने वाले दर्द की समस्या कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का संकेत भी हो सकती है, ऐसे में इसे नजरअंदाज करना हृदय रोग की गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकता है।

Generally, we all ignore the pain in the body as normal, some pain relief pills usually provide relief in it. But this habit of yours can cause serious problems. Yes, persistent pain in certain parts of the body can be a sign of serious health problems. It is being claimed in the reports that the problem of pain in the body can also be a sign of increased cholesterol, so ignoring it can also cause serious problems of heart disease

#Cholesterol #Healthvideo