Army Day : India-Pak बॉर्डर पर जैसलमेर में फहराया World का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Today is the 74th Raising Day of the Indian Army. Programs are being organized by the army in many places including the capital Delhi. The Indian Army has created history by displaying the tricolor for the third time in the country near the Indo-Pakistan border in Jaisalmer. At the same time, Army Chief General Manoj Mukund Naravane congratulated the Indian Army and all the people in the program organized at the National War Memorial in the capital Delhi on Army Day. He is helpless from China. He said to China that our patience is a sign of our confidence, but no one should make the mistake of testing it.

भारतीय सेना का आज 74वां स्थापना दिवस है.राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर सेना की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास भारतीय सेना ने देश में तीसरी बार सबसे ऊंचा तिरंगा प्रदर्शित करके इतिहास रचा है.वहीं सेना दिवस पर राजधानी दिल्ली राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भारतीय सेना और सभी लोगों को बधाई दी.सेना प्रमुख ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देने की अपनी पुरानी आदत से लाचार है.उन्होने चीन के लिए कहा कि हमारा धैर्य हमारे आत्मविश्वास की निशानी है, लेकिन किसी को भी इसे परखने की गलती नहीं करनी चाहिए.

#Mmnaravane #armyday2022 #Indianarmy

Mm naravane, army chief, army day 2022, army day 2022 parade, 74th army day, General Naravane on Pakistan, सेना प्रमुख बोले- अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा पाक, भारतीय सेना, भारतीय सेना का 74वां स्थापना दिवस, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended