बाल को ऑइलिंग( oiling) करने के बाद या कहीं बाहर जाने से पहले बाल को धोना कम्पलसरी ही है. लेकिन कभी कभी बाल धोने का समय नहीं होता और आपको ऑइलिंग के साथ ही एडजस्ट करना पड़ता है. ऐसे में हेयर वॉश करने से बेहतर है कि आप ड्राय शैम्पू( Dry shampoo) का इस्तेमाल करें. इससे बालों से ऑयल रिमूव होने के साथ बालों में वॉल्यूम भी आती है. चलिए जानते हैं कैसे बनाते हैं ड्राई शैम्पू घर पर.
Category
🗞
News