'भारत रत्‍न' से सम्‍मानित गायिका लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली

  • 2 years ago
अपनी सुरीली आवाज से देश-दुनिया पर दशकों तक राज करने वाली सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन हो गया है। 'भारत रत्‍न' से सम्‍मानित गायिका ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। वह 92 वर्ष की थीं। 'भारत की नाइटिंगेल' के नाम से दुनियाभर में मशहूर लता मंगेशकर ने करीब पांच दशक तक हिंदी सिनेमा में फीमेल प्‍लेबैक सिंगिंग में एकछत्र राज किया। मंगेशकर ने 1942 में महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
#लतामंगेशकर, #लतामंगेशकरकानिधन, #लतामंगेशकरगाणी, #लतामंगेशकरवय, #लतामंगेशकरपरीचय, #लतामंगेशकरआठवणी, #लतामंगेशकरनहींरही, #लतामंगेश्कर, #लतामंगेश्करनहीं ही, #लतामंगेशकरबातमी. #लतामंगेशकरअपडेट, #लतामंगेशकरमुलाखत. #latamangeshkarinterview, #लतामंगेशकरsong, #लतामंगेशकरकीमौत लता मंगेशकर सॉन्ग,लता मंगेशकर के गाने,लता मंगेशकर बातम्या,लता मंगेशकर के हिट गाने,लता मंगेशकर यांचे निधन;,लता मंगेशकर उपलब्धियां,लता मंगेशकर को अंतिम विदाई

Recommended