Lata Mangeshkar को जब Atari Border पर रोका गया तो फूट-फूट कर रोई थी लता ताई | Boldsky

Boldsky

by Boldsky

300 views
लता मंगेशकर एक ऐसी हस्ती थीं जिनके निधन पर भारत ही नहीं पाकिस्तान के प्रशंसक भी गमजदा हैं. सुरों की मल्लिका लता को लेकर तमाम किस्से कहानियां सुने और सुनाए जा रहे हैं. करीब 7 दशक तक जिनकी गायकी का सफर बिना रुके चलता रहा हो उसे लेकर तमाम लोगों के पास कई तरह की यादों का होना कोई अजूबा नहीं हैं. इसी कड़ी में आपको बताते हैं कि एक बार ऐसा हुआ जब लता अपनी आदर्श सिंगर नूरजहां (Noor Jehan) से मिलने के लिए अटारी बॉर्डर पर पहुंचीं और उन्हें रोक दिया गया था.

Lata Mangeshkar was such a personality whose death not only the fans of Pakistan but also India are saddened. All stories and stories are being heard and told about Mallika Lata. It is not a wonder that many people have many memories about whose singing journey has been going on for almost 7 decades. In this episode, let us tell you that once it happened when Lata reached the Attari border to meet her ideal singer Noor Jehan and she was stopped.

#LataMangeshkar #Noorjahan #Latacry