Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज की कथा, कैसे हुई फूलों की होली खेलने की शुरूआत | Boldsky

  • 2 years ago
The second date of Shukla Paksha of Phalguna month is known as Phulera Dooj 2022 . This day is the day of worship of Radha and Shri Krishna . It is believed that on this day Lord Krishna started playing Holi . On the day of Phulera Dooj, Shri Krishna played Holi of flowers with Radha and the Gopis, since then, on the day of Phulera Dooj in Braj, Radha and Shri Krishna play Holi with their devotees. On the day of Phulera Dooj in Mathura and Vrindavan, grand celebrations are held in the temples and the idols of Radha-Krishna are decorated with flowers and they are prayed to maintain happiness in the family. This time the festival of Phulera Dooj will be celebrated on 4th March 2022. This day is seen as the beginning of Holi. On the day of Phulera Dooj, a small piece of colored cloth is tied around Shri Krishna's waist, which is an indication that he is now ready to play Holi. This cloth is removed after the ritual of bedtime enjoyment. Here's how the play of Holi of flowers started on Phulera Dooj. Watch The Video Phulera Dooj Ki Katha, Kaise Hui Phoolo Ki Holi Khelne Ki Shuruwat ?

फाल्‍गुन माह (Phalguna Month) के शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज (Phulera Dooj 2022) के नाम से जाना जाता है. ये दिन राधा और श्रीकृष्ण (Radha-Shri Krishna) की पूजा का दिन होता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने होली (Holi) खेलने की शुरुआत की थी. फुलेरा दूज के दिन श्रीकृष्ण ने राधा और गोपियों के साथ फूलों की होली खेली थी, तब से आज तक ब्रज में फुलेरा दूज के दिन राधा और श्रीकृष्ण संग उनके भक्त फूलों की होली खेलते हैं. मथुरा और वृंदावन में फुलेरा दूज के दिन मंदिरों में भव्य आयोजन होता है और राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं को फूलों से सजाया जाता है और उनसे परिवार में खुशहाली बनाए रखने की प्रार्थना की जाती है. इस बार फूलेरा दूज का पर्व 4 मार्च 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन को होली के शुभारंभ के तौर पर देखा जाता है. फुलेरा दूज के दिन रंगीन कपड़े का छोटा सा टुकड़ा श्रीकृष्ण की कमर पर बांध दिया जाता है, जो इस ​बात का संकेत है कि वे अब होली खेलने के लिए तैयार हैं. शयन भोग की रस्म के बाद इस कपड़े को हटा दिया जाता है. यहां जानिए कैसे हुई फुलेरा दूज पर फूलों की होली खेलने की शुरुआत. वीडियो में फुलेरा दूज की कथा, कैसे हुई फुलों की होली खेलने की शुरूआत ?

#PhuleraDooj2022

Recommended